भारतीय संसद व्यवस्था - uho Academy
-- भारत की संसद व्यवस्था ली गयी है UK से
संसद सत्र क्या है
संसद के कितने सत्र होते है (How Many Sessions Of Parliament Are There)?
बजट सत्र (Budget Session)
मानसून सत्र (Monsoon Session)
शीतकालीन सत्र (Winter Session)
सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के तीन सत्र या अधिवेशन होते हैं। यथा बजट अधिवेशन (फरवरी-मई), मानसून अधिवेशन (जुलाई-अगस्त) और शीतकालीन अधिवेशन (नवंबर-दिसंबर)। किंतु, राज्यसभा के मामले में, बजट के अधिवेशन को दो अधिवेशनों में विभाजित कर दिया जाता है। इन दो अधिवेशनों के बीच तीन से चार सप्ताह का अवकाश होता है।
सबसे लंबा, बजट सत्र (पहला सत्र) जनवरी के अंत में शुरू होता है और अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह तक समाप्त हो जाता है। इससत्र में एक अवकाश होता है ताकि संसदीय समितियाँ बजटीय प्रस्तावों पर चर्चा कर सकें। दूसरा सत्र तीन सप्ताह का मानसून सत्र है, जो
भारतीय संविधान के मुताबिक संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा के दो सत्रों के बीच 6 महीने से अधिक का अंतराल नहीं हो सकता है। संसद के एक वर्ष के कार्यकाल में कुल तीन- बजट, मानसून और शीतकालीन सत्र होते हैं।
संसद की पहली बैठक कब हुई?
राज्य सभा की पहली बैठक 13 मई, 1952 को आयोजित की गई थी
संसद में प्रश्नकाल कब होता है?
क्या होता है संसद का 'प्रश्नकाल' और 'शून्यकाल'? लोकसभा में कार्यवाही का पहला घंटा (11 से 12 बजे) प्रश्नकाल कहलाता है जबकि राज्यसभा में कार्यवाही के पहले घंटे को शून्यकाल (ज़ीरो आवर) कहते हैं। प्रश्नकाल में सांसद विभिन्न सूचीबद्ध मुद्दों पर प्रश्न करते हैं जिसकी शुरुआत राज्यसभा में 12 बजे से ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें