AQI क्या है, Air Quality index - by uho academy


  वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ
जिससे वायु की गुणवत्ता मापी जाती है?
 (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है। 
सर्दियों का मौसम आते ही कई शहरों की हवा काफी जहरीली हो जाती है। ...
हवा की शुद्धता मापने के लिए AQI का इस्तेमाल किया जाता है। ...
वायु की गुणवत्ता मापने के लिए AQI

 एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 
0-50 तक है तो पर हवा को 'अच्छा' माना जाता है।
 51-100 होने पर 'संतोषजनक' और 101-200 के बीच 'सामान्य' की श्रेणी में शामिल किया जाता है।
 अगर एक्यूआई 201-300 से बीच है तो इसे 'खराब', 
301-400 के बीच है तो 'बहुत खराब' और 
401-500 के बीच है तो इसे 'खतरनाक' श्रेणी में रखा जाता है।

झांसी का AQI -193
अमेरिका का - 27
रूस का -  aqi  17
जापान   - AQI 16


भारत मे शुरुआत 
स्वच्छ भारत मिशन' के अंतर्गत चलाई जा रही एक वृहद् सरकारी पहल है, जिसे 17 सितंबर, 2014 को 'पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय' के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा प्रारंभ किया गया था। यह सूचकांक आम आदमी को उनके आस-पास के क्षेत्र की वायु गुणवत्ता की बेहतर समझ उपलब्ध कराता है

संवंधित सवाल 
साल मार्च में IQAir ग्लोबल एयर क्वालिटी रिपोर्ट द्वारा पाकिस्तान (Pakistan Air Pollution) को दूसरे सबसे प्रदूषित देश के रूप में चिन्हित किया गया था. यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स द्वारा जारी वायु प्रदूषण के आंकड़ों के अनुसार, इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत का दिल्ली (Delhi Air Pollution) राज्य है
 

             लेख © - Avinash Pathak






टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What Is Satellite? ( PIGS)

Sanskrit - why world best language