Dark Side of UPSC
बिल्कुल नही कर पाते
1. आप घूम नहीं सकते
यूपीएससी का सिलेबस जो की 6 से 7 घंटेे का दैनििक अभ्याास मांगता है
और इसके चलते महीने में एक या दो बाहर ही बाहर जा सकते हैं इसके चलते आप अपने परिवार रिश्तेदार दोस्तों के जन्मदिन शादियों में नहीं जा पाएंगे |
2. आप को दिन के अनुशासन के हिसाब से चलना होता है
दिनचर्या जो आपने बनाई है उसको अनुसरण करना होता है जिसकी वजह से आप अपने समय से बंधे होते हैं जो भी लक्ष्य तय किया है उसे पूरा करना उसी दिन में वरना दूसरे दिन कार्य बढ़ जाता है जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है
3. ये सब मना है
इंटरटेनमेंट बिल्कुल मना है इसकी जगह आपको इन्फोटेनमेंट चुनना होगा होगा , मूवीस सीरियल की जगह पॉडकास्ट डॉक्यूमेंट्री मैगजीन न्यूज़पेपर बदलना होगा ।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल केबल तभी करें जब आप उससे कुछ सीख रहे हो या उससे कुछ कार्य हो वरना बिल्कुल बंद कर दें । ( मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल की लेख प्रसार और अपने एंटरप्रेन्योरशिप के एडवर्टाइज में भर करता हूं)
4. दोस्त का चुनाव
दुनिया में केवल दोस्त ही हैं जिसे हम खुद चुनते हैं इसलिए एक-दो ऐसे दोस्त हूं आपके पास जिससे आप खुलकर बात कर सके अगर नहीं है तो एक डायरी का प्रयोग करें पर सफर लंबा है सच्चे साथियों की जरूरत जरूरत पड़ेगी और यही उपाय आपको बचाएगा जवाब तनावग्रस्त होंगे यूपीएससी मानसिक तैयारी है ।
5. जरूरी आदते बनाये
सुबह योग खेल में शतरंज डांस जो कि आप घर में ही कर सकते ऐसी चीजें जीवन में लाएं मैं ब्लॉगिंग घर से ही करता हूं यह आते हैं आपको दिन भर में आई थकावट को दूर करने में मदद करते हैं APlife
तो यूपीएससी की परीक्षा अगर आपने सोच लिया है तो अगले 1 वर्ष यानी 365 दिन आपको एक अनुशासन 1 दिन चल गया के साथ एक कमरे में अपने जीवन को विताना होगा साल में 52 दिन आपकी छुट्टी होगी
उम्मीद है लेख आपके काम आया हो शेयर करें अपने यूपीएससी वाले दोस्त को
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें