AQI क्या है, Air Quality index - by uho academy
वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ जिससे वायु की गुणवत्ता मापी जाती है? (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है। सर्दियों का मौसम आते ही कई शहरों की हवा काफी जहरीली हो जाती है। ... हवा की शुद्धता मापने के लिए AQI का इस्तेमाल किया जाता है। ... वायु की गुणवत्ता मापने के लिए AQI एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 0-50 तक है तो पर हवा को 'अच्छा' माना जाता है। 51-100 होने पर 'संतोषजनक' और 101-200 के बीच 'सामान्य' की श्रेणी में शामिल किया जाता है। अगर एक्यूआई 201-300 से बीच है तो इसे 'खराब', 301-400 के बीच है तो 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच है तो इसे 'खतरनाक' श्रेणी में रखा जाता है। झांसी का AQI -193 अमेरिका का - 27 रूस का - aqi 17 जापान - AQI 16 भारत मे शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन' के अंतर्गत चलाई जा रही एक वृहद् सरकारी पहल है, जिसे 17 सितंबर, 2014 को 'पर्यावरण, वन एवं...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें