कानून शिक्षा से रोजगार
भारत के बदलते शिक्षा परिदृश्य में विधि का स्थान हमेशा से ही सम्मानजनक एवं रोजगार परक रहा है रोजगार की दृष्टि से कानूनी शिक्षा सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में माँग बढ़ती जा रही है। विश्व की 10 सम्मानजनक नौकरियों में से एक अधिवक्ता के रूप में आप सेवा कर सकते हैं।
विधि के क्षेत्र एवं रोजगार अवसर
चाहे निजी संस्थान हो या सरकारी हर क्षेत्र में विधि व्यक्ता की मांग बढ़ती जा रही है
आइए कुछ ऐसे ही विधि के व्यवसाय की चर्चा करें
अपराधिक अधिवक्ता - सीआरपीसी आईपीसी मैं विशेष दक्षता प्राप्त अधिवक्ता जो अपराधिक मामलों देखते है
इनका तय वेतन नहीं पर महीने का 35 -45 हजार
कुछ अधिवक्ता प्रति दिन 10 लाख तक फीस रखते है
सिविल अधिवक्ता - कर विधि और आबकरी संबंधी विशेषज्ञ अधिवक्ता जो कंपनी और जमीन संबधी वाद देखते है
कानूनी सलाहकार - निजी एवं सरकारी कंपनियों को भी कानूनी सलाहकार की आवश्यकता पड़ती है निजी कंपनियां 25000 से ₹100000 तक का वेतन पर सलाहकारों कर रखती है
दस्तावेज प्रारूपण अधिवक्ता - इनका कार्य कंपनी संस्थान के
दस्तावेजों को भरना आदि रहता है।
सरकारी अधिवक्ता - 5 वर्ष एवं 7 वर्ष अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग योग्यताओं के आधार पर सरकारी अधिवक्ता का चयन होता है जिसके लिए उसे एक निश्चित वेतन भी दिया जाता है ।
न्यायधीश - भारत में संघ लोक सेवा आयोग एक प्रतिष्ठित परीक्षा है जिसमें न्यायाधीश को सम्मान शक्ति संप्रभु और एक जिम्मेदारी भरा पद है विधि के विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
पत्रकारिता और लेखन
कानूनी पत्रकारिता - अपराधिक विधियों की रिपोर्ट, न्यायालय की प्रक्रिया , न्यायालय की मध्यस्था , अंतरराष्ट्रीय कानून एवं न्यायालय पर नजर रखना
कानूनी प्रकाशक - विधि के छात्र कानूनी प्रकाशक के रूप में खुद की या फिर प्रकाशनों में एडिटर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं ।
सिनेमा जगत में
भारतीय हो या कहीं की भी सिनेमा सब अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कानूनों के अंतर्गत हैं और ऐसे में विधि व्यक्तियों की मांग बढ़ जाती है संगीत कॉपीराइट वीडियो कॉपीराइट पेटेंट लाइसेंस संबंधी कानून की जानकारी हेतु विधि जानकारों कोई यहां भी रोजगार के अवसर दिए जाते हैं ।
विदेशों में भी हैं राह
भारत से विधि में स्नातक करने के बाद अमेरिका इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया कनाडा में बार काउंसिल की परीक्षा पास करने के बाद वहां भी कानूनी सेवा प्रदान कर सकते हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ मे भी है अवसर
संयुक्त राष्ट्र संघ मैं कानूनी सलाहकार जज अंतरराष्ट्रीय कानून के जानकारों की माँग हमेशा रहती है विद्यार्थी वहां पर इंटरशिप और पूर्णकालिक कार्य कर सकते हैं ।
- अविनाश पाठक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें