कानून शिक्षा से रोजगार
भारत के बदलते शिक्षा परिदृश्य में विधि का स्थान हमेशा से ही सम्मानजनक एवं रोजगार परक रहा है रोजगार की दृष्टि से कानूनी शिक्षा सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में माँग बढ़ती जा रही है। विश्व की 10 सम्मानजनक नौकरियों में से एक अधिवक्ता के रूप में आप सेवा कर सकते हैं। विधि के क्षेत्र एवं रोजगार अवसर चाहे निजी संस्थान हो या सरकारी हर क्षेत्र में विधि व्यक्ता की मांग बढ़ती जा रही है आइए कुछ ऐसे ही विधि के व्यवसाय की चर्चा करें अपराधिक अधिवक्ता - सीआरपीसी आईपीसी मैं विशेष दक्षता प्राप्त अधिवक्ता जो अपराधिक मामलों देखते है इनका तय वेतन नहीं पर महीने का 35 -45 हजार कुछ अधिवक्ता प्रति दिन 10 लाख तक फीस रखते है सिविल अधिवक्ता - कर विधि और आबकरी संबंधी विशेषज्ञ अधिवक्ता जो कंपनी और जमीन संबधी वाद देखते है कानूनी सलाहकार - निजी एवं सरकारी कंपनियों को भी कानूनी सलाहकार की आवश्यकता पड़ती है निजी कंपनियां 25000 से ₹100000 तक का वेतन पर सलाहकारों कर रखती है दस्तावेज प्रार...